हमारा लक्ष्य

अन्नदाता की दयनीय स्थिति

अगर जिन्दगी की जरुरतों को ध्यान मे रखा जाये तो पाएंगे कि कुछ चीजें जिन्दगी के लिए बेहद जरूरी होती हैं । इन जीवनोपयोगी वस्तुओं के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, जैसे अनाज (अन्न) शुद्ध पानी व संतुलित वातावरण । वैसे तो और भी बहुत सी चीजें हैं जो जीवन के लिए जरूरी हैं लेकिन यहां पर अनाज और उसे उगाने वाले किसान का जिक्र करेंगे ।

वैसे तो हमारे देश में किसान की कुल आबादी के हिसाब से आधे से थोड़ा ही कम है और अगर इतनी बड़ी आबादी की समस्याओं पर व्यवस्था ध्यान नहीं देती है तो आपने आप में सोचनीय विषय है । इस समस्या से निपटने के 
एक अनुमान के मुताबिक बीज, खाद्य के 67 फीसदी हिस्से पर दुनिया की 10 बड़ी कंपनियों का वर्चस्व कायम हो गया है । ऐसी एक कंपनी है "मोनसेंटो" । इस प्रकार किसान का बीज पर से ही हक छीन लिया जाएगा तो वह खेती कैसे करेगा । और देश को फसलें कैसे देगा ? ऐसे किसानों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है देश के किसानों मजदूरों को एकता कायम करके इस पैसे पर टिकी पूँजीवादी व्यवस्था को नेस्तनाबूत करके इस असली मजदूर - किसानों मेहनतकशों का मोल समझने वाली समाजवादी व्यवस्था को लाना ही होगा । 


11/9/2019 es

No comments:

Post a Comment

आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, मेरा यह लेख मेरे ब्लॉग के माध्यम से देश हित में समर्पित है ।

विशिष्ट अतिथि

मेरा यह लेख मेरे ब्लॉग के माध्यम से देश हित में समर्पित है । आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लाग पर | '' किसान के साथ सूचना क...

आगन्तुक